रक्षाबंधन 2024 भाई बहनों का स्नेहिल महापर्व रक्षांबधन श्रावण मास लगते ही आने की सुगबुगाहट तेज हो जाती है विशेषतः यह पर्व हिंदू संप्रदाय में उत्तर भारत के संपूर्ण प्रांत में मनाया जाता है | वैसे तो इस पर्व का वैश्विक महत्व भी है और भारत के अलग अलग संप्रदाय में भी यह रक्षाबंधन पर्व का विशेष स्थान है | रक्षाबंधन की खुशियां वो बचपन की यादें जब दीदी रक्षाबंधन की पूजा की थाल सजाकर हमे राखी बांधने आती थी तो अपने भैया से पहले ही गिफ्ट की मांग करती और हम उनकी लाई हुई मिठाई खाकर उन्हें गिफ्ट देने से मना कर देते और दीदी मम्मी पापा के तरफ देखकर उदास हो जाती फिर मम्मी पापा धीरे से भाई बहन का मामला कुछ पैसे या गिफ्ट देकर सुलझा देते खैर ये तो थी बचपन की रक्षाबंधन की यादें पर क्या आपने सोचा है? रक्षाबंधन पर्व क्यों मनाया जाता है? वैसे तो बहुत सी धार्मिक किवदंतिया प्रचलित है जैसे कृष्ण और द्रौपदी अर्थात् ऋषि मुनि काल से लेकर राजा महाराजा और मुगल काल में भी रक्षाबंधन का उल्लेख मिल जाएगा जिससे आप जानेंगे की बहन ने अपनी रक्षा का वचन अपने भाई से मांगा | रक्षबंधन के परिपेक्ष मे मैं बस यही क...
Hi I will provide you a knowledgeble and infermative article and blog post please follow and support thanks.