बालूशाही नारियल की न्यू रेसिपी दोस्तों आज मैं आपको को बालूशाही नारियल वाली एकदम नए और आसान तरीका से सिखाने वाला हूं क्योंकी मैंने खुद हलवाई का काम 10 से 15 साल किया हैं जिससे आपको को काफी मदद मिलेगी ज्यादा मात्रा में आप त्योहारों और फंकशन्स में और बर्थडे पार्टी में इस रेसिपी को काफी किफायती दाम में तैयार करके हलवाई जैसा टेस्ट पा सकते हैं | तो चलिए शुरू करते है बालूशाही नारियल रेसिपी कैसे बनाते है ? सामग्री : 1. मैदा 1 kg 2. दही सादा 250 g 3. शक्कर 2 kg 4. इलायची 4-5 pcs 5.रिफाइन ऑयल 2 लीटर 6. बेकिंग सोडा 1छोटा चम्मच 7.नारियल बुरादा 250 ग्राम विधि :- 1.सबसे पहले आप एक बर्तन में 2 kg शक्कर लेकर लगभग 1.25 लीटर (सवा लीटर) पानी डालकर लो फ्लेम पर चाशनी तैयार करेंगे अगर चाशनी साफ नहीं है तो उसमे हाइड्रो पावडर 1/2 चम्मच डालकर साफ कर ले या फिर फुलक्रीम दूध की कुछ मात्रा लेकर चाशनी साफ कर ले और सिगल से डबल तार की पोजिशन आने पर चाशनी उतार ले | 2.इसके बाद आप मैदा को एक बर्तन में लेकर उसमे 250 g दही और 100 g तेल के साथ बेकिंग पाउडर डालकर कर अवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर मो...
Hi I will provide you a knowledgeble and infermative article and blog post please follow and support thanks.