सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

recipes लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

new recipe balushahi naariyal

बालूशाही नारियल की न्यू रेसिपी  दोस्तों आज मैं आपको को बालूशाही नारियल वाली एकदम नए और आसान तरीका से सिखाने वाला हूं क्योंकी मैंने खुद हलवाई का काम 10 से 15 साल किया हैं जिससे आपको को काफी मदद मिलेगी ज्यादा मात्रा में आप त्योहारों और फंकशन्स में और बर्थडे पार्टी में इस रेसिपी को काफी किफायती दाम में तैयार करके हलवाई जैसा टेस्ट पा सकते हैं |   तो चलिए शुरू करते है बालूशाही नारियल रेसिपी कैसे बनाते है ? सामग्री : 1. मैदा 1 kg 2. दही सादा 250 g 3. शक्कर 2 kg 4. इलायची 4-5 pcs 5.रिफाइन ऑयल 2 लीटर 6. बेकिंग सोडा 1छोटा चम्मच  7.नारियल बुरादा 250 ग्राम विधि :- 1.सबसे पहले आप एक बर्तन में 2 kg शक्कर लेकर लगभग 1.25 लीटर (सवा लीटर) पानी डालकर लो फ्लेम पर चाशनी तैयार करेंगे अगर चाशनी साफ नहीं है तो उसमे हाइड्रो पावडर 1/2 चम्मच डालकर साफ कर ले या फिर फुलक्रीम दूध की कुछ मात्रा लेकर चाशनी साफ कर ले और सिगल से डबल तार की पोजिशन आने पर चाशनी उतार ले | 2.इसके बाद आप मैदा को एक बर्तन में लेकर उसमे 250 g दही और 100 g तेल के साथ बेकिंग पाउडर डालकर कर अवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर मो...