SUPER POWER America वैश्विक पटल पर अपने को सुपर पावर बताने वाला अमेरिका दरअसल अपने नीतियो कि वजह से धीरे धीरे सुपर पावर का तमगा खोते जा रहा और बदलते वैश्विक हालात इस बात की गवाही भी दे रहे अपने को परमाणु संपन्न शक्ति कहने वाला आज खुद डरा हुआ बोना साबित होते जा रहा विचार करने की बात है जो देश आर्थिक,भौगोलिक,राजनीतिक,कूटनीतिक और सामरिक रूप से संपन्न हो और उसका ग्लोबल रूप से अधिकांशत्तः कब्जा अप्रत्यक्ष रूप विभिन्न देशों में हो वैसा देश आज किसी भी देश के ऊपर आए संकट का सामना करने मे बौना साबित हो रहा है | क्या अमेरिका विश्व में राज करना चाहता है? दोस्तो विगत कुछ वर्षों से दुनिया में महायुद्ध या तीसरे विश्वयुद्ध के हालत बने हुए है इसमें प्रमुख रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध और प्रमुख रूप से इजराइल-गाजा पेलेस्टाइन युद्ध वैसे तो भू- भाग के अधिकार के लिए बहुत से युद्ध हुए मगर आज हम प्रमुखता से इजराइल और फिलिस्तीन का उदाहरण लेकर अमेरिका की छुपी हुई जालसाजी का उल्लेख करेंगे | इजराइल के शरणार्थी को शरण देने वाला फिलिस्तीन खुद शरणार्थी देश बन गया आपने एडोल्फ हिटलर जो की जर्मनी का तानाशाह था ...
Hi I will provide you a knowledgeble and infermative article and blog post please follow and support thanks.