बेरोजगारी की समस्या भारत में बढ़ती बेरोजगारी एक भयंकर या यू कहे की एक विकराल रूप धारण करते जा रही है | वैसे तो ये एक वैश्विक समस्या है इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम बेरोजगारी पर ही फोकस करेंगे की ऐसे कौनसे कारक है जो बेरोजगारी को दिन ब दिन बढ़ा रहे है और उनसे बचने के उपाय के बारे में भी चर्चा करेंगे - 1. जनसंख्या विस्फोट - एक प्रमुख कारण बढ़ती जनसंख्या या वृद्धि है जो देश ओर दुनिया में बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है | 2. रोजगार में कमी और शिक्षा का अभाव भी इस बेरोजगारी की समस्या में बहुत बड़ा बाधक साबित हो रहा है | 3. आर्थिक सुधार नीति का अभाव - जैसे उद्योगों को बढ़ावा न देना आर्थिक मंदी से निपटने के उचित उपाय न करना आदि | 4. तकनीक का प्रभाव - नई नईं तकनीक आने से श्रम शक्ति में कमी आ रही है | 5. सरकारी नीतियां - हमारे देश में सरकार की कुछ गलत नीतियों की वजह भी बेरोजगारी की समस्या को बढ़ावा दे रही है | बेरोजगारी के प्रमुख घटक बेरोजगारी के प्रमुख दो घटक है 1. श्रम शक्ति - ऐसे सभी व्यक्ति या श्रमिक जो साथ मिलकर किसी कंपनी या उद्योग में धन उपार्जन करने में लगे होते है मगर ...
Hi I will provide you a knowledgeble and infermative article and blog post please follow and support thanks.