सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Unemployment problem लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में बेरोजगारी की समस्या

 बेरोजगारी की समस्या  भारत में बढ़ती बेरोजगारी एक भयंकर या यू कहे की एक विकराल रूप धारण करते जा रही है | वैसे तो ये एक वैश्विक समस्या है इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम बेरोजगारी पर ही फोकस करेंगे की ऐसे कौनसे कारक है जो बेरोजगारी को दिन ब दिन बढ़ा रहे है और उनसे बचने के उपाय के बारे में भी चर्चा करेंगे  - 1. जनसंख्या विस्फोट - एक प्रमुख कारण बढ़ती जनसंख्या या वृद्धि है जो देश ओर दुनिया में बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है | 2. रोजगार में कमी और शिक्षा का अभाव भी इस बेरोजगारी की समस्या में बहुत बड़ा बाधक साबित हो रहा है | 3. आर्थिक सुधार नीति का अभाव - जैसे उद्योगों को बढ़ावा न देना आर्थिक मंदी से निपटने के उचित उपाय न करना आदि | 4. तकनीक का प्रभाव - नई नईं तकनीक आने से श्रम शक्ति में कमी आ रही है | 5. सरकारी नीतियां - हमारे देश में सरकार की कुछ गलत नीतियों की वजह भी बेरोजगारी की समस्या को बढ़ावा दे रही है | बेरोजगारी के प्रमुख घटक बेरोजगारी के प्रमुख दो घटक है  1. श्रम शक्ति - ऐसे सभी व्यक्ति या श्रमिक जो साथ मिलकर किसी कंपनी या उद्योग में धन उपार्जन करने में लगे होते है मगर ...