सीएम लाड़ली बहना को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफ़ा - मध्य प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के तहत चलाई जा रही प्रमुख योजना सीएम लाडली बहना को अगस्त माह में 1500 रुपए आवंटित किए जायेंगे |जिसमे 1250 की किश्त के साथ 250 रुपए का तोहफा अलग से रक्षाबंधन के लिए दिया जायेगा | क्या है लाड़ली बहना योजना? दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह आर्थिक मदद के तौर पर इस योजना को चलाया जैसा हम जानते है की महिलाओं के मजबूती के हिसाब से योजनाओं में मध्य प्रदेश अव्वल रहा है जिसे अब दूसरे प्रदेश भी फॉलो कर रहे हैं जो कि काफी सराहनीय है | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना तोहफा का किया एलान मध्य प्रदेश के वर्तमान सीएम श्री मोहन यादव जी ने अपनी टीकमगढ़ जनसभा कार्यक्रम के दौरान ये घोषणा की अगस्त माह में लाडली बहना योजना के अंतर्गत आने वाली पात्र महिलाओं को रक्षाबंधन का अतिरिक्त 250 रुपए दिया जाएगा और मासिक किस्त हमेशा की तरह 1250 रुपए ज्ञात हो कि श्री डॉ मोहन यादव जी ने लाडली बहना योजना को फिलहाल जारी रखा है जो की सराहनीय कदम ...
Hi I will provide you a knowledgeble and infermative article and blog post please follow and support thanks.