सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Independence day लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

78 वां स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस   क्या वाकई में हम 78 स्वतंत्रता दिवस में आजाद है? दोस्तों समझने वाली बात है 15 अगस्त 2024 को हम भारत का 78 स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं आज मैं स्वतंत्रता दिवस के बारे में लिखने जा रहा हु आपको स्वतंत्रता दिवस का अर्थ समझना होगा. 15 अगस्त 1947 को गुलामी की जंजीरों तोड़कर सबके अथक प्रयास और बलिदान देकर भारत उपनिवेशवाद और अंग्रेजी गुलामी से आजाद तो हुआ पर क्या? हम धीरे धीरे और भी गुलाम होते चले गए. ------------------------ स्वतंत्र और स्वतंत्रता के भाव को समझना होगा -   स्वतंत्र होना आसान है मगर स्वतंत्रता का भाव बरकार रखना बहुत ही कठिन मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं की कब तक हम उपनिवेशवाद के नाम पर अपनी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाते रहेंगे या आजादी का जश्न मनाते रहेंगे असल आजादी तो तब मिलेगी जब हम सब मिलकर हमारे भारत देश को गरीबी से आजाद करेंगे , बेरोजगारी से देश को आजाद कराएंगे, भाईचारा में जो नफरते है से आजाद होंगे स्वतंत्र होने का अर्थ समझना ही होगा। उनिवेशवाद ने भारत को बहुत कुछ दिया? पर क्या हमने स्वतंत्र होने के बाद अपने देश को क्या दिया नफरत,बेरोजगा...