SUPER POWER America
वैश्विक पटल पर अपने को सुपर पावर बताने वाला अमेरिका दरअसल अपने नीतियो कि वजह से धीरे धीरे सुपर पावर का तमगा खोते जा रहा और बदलते वैश्विक हालात इस बात की गवाही भी दे रहे अपने को परमाणु संपन्न शक्ति कहने वाला आज खुद डरा हुआ बोना साबित होते जा रहा विचार करने की बात है जो देश आर्थिक,भौगोलिक,राजनीतिक,कूटनीतिक और सामरिक रूप से संपन्न हो और उसका ग्लोबल रूप से अधिकांशत्तः कब्जा अप्रत्यक्ष रूप विभिन्न देशों में हो वैसा देश आज किसी भी देश के ऊपर आए संकट का सामना करने मे बौना साबित हो रहा है |
क्या अमेरिका विश्व में राज करना चाहता है?
दोस्तो विगत कुछ वर्षों से दुनिया में महायुद्ध या तीसरे विश्वयुद्ध के हालत बने हुए है इसमें प्रमुख रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध और प्रमुख रूप से इजराइल-गाजा पेलेस्टाइन युद्ध वैसे तो भू- भाग के अधिकार के लिए बहुत से युद्ध हुए मगर आज हम प्रमुखता से इजराइल और फिलिस्तीन का उदाहरण लेकर अमेरिका की छुपी हुई जालसाजी का उल्लेख करेंगे |
इजराइल के शरणार्थी को शरण देने वाला फिलिस्तीन खुद शरणार्थी देश बन गया
आपने एडोल्फ हिटलर जो की जर्मनी का तानाशाह था कि क्रुरता जगजाहिर है जिसने मानवजाति को दूसरे विश्वयुद्ध में धकेल दिया और उसकी मुख्य वजह यहूदी जिनका नरसंहार करके विस्तारवादी नीति के तहत दुनिया के बड़े भूभाग पर कब्जा करना था और किया भी उन्ही हालातो के बीच एक समुदाय (यहूदी) को दुनिया में सरवाइव करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता के कारण फिलिस्तीन ने शरण दी और इजराइल देश अस्तित्व में आया मगर क्या अपने कूटनीतिक और सामरिक लालसा रखने वाला अमेरिका धीरे धीरे इजराइल का हिमायती बन गया और फिलिस्तीन के बड़े भू भाग पर कब्जा कराने में सफल रहा
सुपर पॉवर की छुपी हुई शाजिस क्या है?
जैसा की हम सब जानते है की बहुतायत खाड़ी देशों में प्राकृतिक तेल और गैस के प्रचुर भंडार मौजूद है जो कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पर कब्जा करना चाहता है युद्ध रोकने के बहने अपना मिलिट्री बेस तैयार करता है दूसरे देशों में |
मदद के बहाने घातक हथियारों की सप्लाई का धंधा
पिछले कुछ पूर्व के युद्ध की बात की जाए तो अमेरिका का सीधा हस्तक्षेप किसी विशेष देश की तरफ होता है जो अमेरिका की कठपुतली बनना पसंद करता है जैसे- पाक ,अफगानिस्तान,यूक्रेन,इराक और इजराइल आदि |
अगर उपर्युक्त देशों के युद्ध का विश्लेषण करे तो अमेरिका का सीधा हस्तक्षेप रहा है और उसका हथियारों का धंधा खूब फल फूल रहा है और मानवजाति के विनाश में सीधा शामिल है जापान के हिरोशिमा और नागासाकी को कौन भूल सकता है | इन सब बातों से यह तो तय है की कही न कही अमेरिका हिटलर के जैसे छुपी हुई विस्तारवादी नीति की इच्छा रखता है जो दिखाई तो देती है मगर समझ नही आती |
अमेरिका से हथियारों की सप्लाई और एक देश का पतन
इजराइल को सीधे तौर पे हथियारों की सप्लाई कर गाजा कर हजारों फिलस्तीन के बच्चो औरतों और नागरिकों को कत्ल करवाने में अपनी भूमिका निभाई अपने मिलिट्री जहाज सेना और समुद्री सीमा में पहरीदारी कर एक मुल्क को बर्बाद करने का खेल खेलता रहा और UN के सभी देश इजराइल और गाजा पट्टी युद्ध का खूनीखेल आंख बंद करके देखते रहे या देख रहे हैं इससे साबित होता है की सभी देश अमेरिका की कठपुतली बन चुके है और अमेरिका और इजराइल को रोकने वाला कोई नहीं बचा |
क्या है मौत के आंकड़े गाजा मे
CNN चैनल की रिपोर्ट माने तो 30 अप्रैल तक गाजा में 34622 मौतों में से 24686 की पहचान की जा चुकी थी | संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रवक्ता की माने तो सबसे से ज्यादा मौतें बच्चों की 7797 लगभग 1,924 बुजुर्ग और 4959 महिलाएं तथा 10,006 पुरुष शामिल है |
राइटर न्यूज के मुताबिक
वही फिलिस्तीन के लड़ाको ने 7 अक्तूबर को जो हमला इजराइल में किया उसमे लगभग 1200 लोगो की मौत हुई और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया |
राइटर न्यूज के हिसाब से माने तो जो संयुक राष्ट्र और मानवीय अनुसंधान के आंकड़े के अनुसार 1,86,000 से अधिक मौत की संभावना है जो सही सही कोई भी प्रकाशित नहीं कर पा रहा है |
सही मायने में दोषी कौन?
आपने इस ब्लॉग पोस्ट में काफी कुछ जानकारी पाई आप खुद से सोचिए की दो मुल्कों के नागरिकों बच्चों,बुजुर्ग, महिलाओं और पुरुषों को अपने निजी स्वार्थ के लिए अमेरिका की दोहरी नीति ने जन मानस को कितनी हानि पहुंचा रही है | इसका सीधा असर मानव जाति को खतरे में झोंकने और नष्ट करने की और अग्रसर कर रही है अगर समय रहते हमने इसके खिलाफ नहीं कहा तो दोषी हम भी कहलाएंगे ?
Your query:
1. Why is Israel and Gaza fighting ?
2. What is the reason for the conflict between Palestine and Israel ?
3. Why did Israel give up Gaza ?
4. इजराइल और गाजा क्यों लड़ रहे है ?
People also search for
Israel- Gaza conflict explained
Who owned the land first Israel or Palestine
Who is right Israel or Palestine
Why is Israel bombing Gaza
Why did Hamas attack Israel
Israel and Gaza conflict history
Gaza Israel map
नमस्कर में नफीस.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें