सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या Incredible India है

 अनेकता में एकता हिंद की विशेषता

टीवी अखबारों और सरकारी विज्ञापनों में हमने incredible India या अविश्वसनीय भारत के बारे में देखा पढ़ा या सुना होगा क्या वाकई में वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में आपको यह स्लोगन सही मालूम होता है ? अगर आप मुझसे पूछे तो में नही कहूंगा हा ये बात बात अलग है की आपके विचार अलग हो सकते है पर जो माहौल आज हम देख रहे है उससे तो शायद यही मालूम होता है की increble india का लोगो या incredible india का पोस्टर सब सिर्फ एक स्लोगन या अविश्वसनीय भारत का मात्र एक दिखावा साबित हो रहा है |

Image by nafis


 यकीनन आप मेरी बात से पूर्णतः सहमत न हो पर जिस तरह से गंगा जमुना तहजीब की मिसाल हमारे पूर्वाजो ने कायम की आज हम उस पर कायम है बिलकुल नहीं जगह जगह जाति और धार्मिक मुद्दो को लेकर मतभेद,अविश्वास,अहम की लड़ाई या फिर यूं कहें की वर्चस्व की लड़ाई मॉब लिंचिंग, धर्म विशेष के आधार पर किसी का मकान ढहाना, व्यापार नष्ट करना,पूजा स्थलों और इबादतगाहों पर अटैक करना या दूर करना ,संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना, राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक उन्माद फैलाना मसलन वर्ग विशेष के लिए तीखी भाषा का प्रयोग करना क्या यही increble india है |

Incredible india को बरकरार रखना होगा

  दोस्तों मै जिस प्रदेश के एक छोटे गांव से हूं वहां आपको incredible india कि झलक जरूर देखने को मिलेगी मेरे बचपन से या दादा परदादा के जमाने से इस गांव में गंगा जमुना की तहजीब आज भी बरकरार है या फिर यूं कहे indcredible india की झलक आपको देखने को जरूर मिलेगी मंदिर और मस्जिद का एक ही स्थान पर होना सुबह शाम अजान की आवाज और पूजा की ध्वनि एक अलग ही नए भारत का एहसास कराती है | परस्पर सहयोग की भावना संविधान का आदर आपसी भाई चारा और धार्मिक एकता की मिसाल देखना है तो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला की पंचायत इकलेहरा का उदाहरण काफी होगा |

Image by nafis


Incredible India के लिए भावनात्मक रूप से एकजुट होना होगा - 

Image by nafis


 उपर्युक्त उदाहरण को सामने रखते हुए अगर सभी व्यक्ति या वर्ग विशेष अपनी सोच बदल कर एकजुट हो जाए तो यकिनन भारत को incredible india बनने से कोई नहीं रोक सकता हमे अपने राजनीतिक और सामाजिक या धार्मिक उन्माद से ऊपर उठकर परस्पर सहयोग की भावना को जागृत करना ही होगा शायद आपको मेरे विचार पसंद ना आए पर आने वाली नस्लों को क्या देकर आप जाने वाले है आप बेहतर  समझ सकते है |

नमस्कर मै नफीस.

FAQ:

Incredible India ka Matlab Kya hota hai?


Is incredible india successful?


Why is india call incredible?


What is the incredible india scheme?


भारत को अतुल्य भारत क्यों कहा जाता है?


Incredible India in hindi


Incredible india logo


Incredible India Essay


Incredible india wikipedia


Incredible india tour package


Incredible india drawing .


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PM MODI की नई शिक्षा नीति

पीएम मोदी की नई शिक्षा नीति विवरण नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव आया है। नई शिक्षा नीति छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। इसका उद्देश्य है कि भारत की शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में लॉन्च की गई यह नीति उनकी दूरदर्शिता और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार का प्रतीक है। यह नीति विशेष रूप से तकनीकी और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है। इस तरह की शिक्षा से छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा। सौजन्य से गूगल  मुख्य बिंदु नई शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता और समर्पण को बढ़ाना है। यह नीति पीएम मोदी के कार्यकाल में नए शैक्षिक बदलाव का प्रतीक है। तकनीकी और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहल करनी हैं। युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाना। भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। नई शिक्षा नीति का परिचय भारत में शिक्षा प्रणाली का विकास राष्ट्रीय प्रगति के लिए आवश...

new recipe balushahi naariyal

बालूशाही नारियल की न्यू रेसिपी  दोस्तों आज मैं आपको को बालूशाही नारियल वाली एकदम नए और आसान तरीका से सिखाने वाला हूं क्योंकी मैंने खुद हलवाई का काम 10 से 15 साल किया हैं जिससे आपको को काफी मदद मिलेगी ज्यादा मात्रा में आप त्योहारों और फंकशन्स में और बर्थडे पार्टी में इस रेसिपी को काफी किफायती दाम में तैयार करके हलवाई जैसा टेस्ट पा सकते हैं |   तो चलिए शुरू करते है बालूशाही नारियल रेसिपी कैसे बनाते है ? सामग्री : 1. मैदा 1 kg 2. दही सादा 250 g 3. शक्कर 2 kg 4. इलायची 4-5 pcs 5.रिफाइन ऑयल 2 लीटर 6. बेकिंग सोडा 1छोटा चम्मच  7.नारियल बुरादा 250 ग्राम विधि :- 1.सबसे पहले आप एक बर्तन में 2 kg शक्कर लेकर लगभग 1.25 लीटर (सवा लीटर) पानी डालकर लो फ्लेम पर चाशनी तैयार करेंगे अगर चाशनी साफ नहीं है तो उसमे हाइड्रो पावडर 1/2 चम्मच डालकर साफ कर ले या फिर फुलक्रीम दूध की कुछ मात्रा लेकर चाशनी साफ कर ले और सिगल से डबल तार की पोजिशन आने पर चाशनी उतार ले | 2.इसके बाद आप मैदा को एक बर्तन में लेकर उसमे 250 g दही और 100 g तेल के साथ बेकिंग पाउडर डालकर कर अवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर मो...

super power america

 SUPER POWER America वैश्विक पटल पर अपने को सुपर पावर बताने वाला अमेरिका दरअसल अपने नीतियो कि वजह से धीरे धीरे सुपर पावर का तमगा खोते जा रहा और बदलते वैश्विक हालात इस बात की गवाही भी दे रहे अपने को परमाणु संपन्न शक्ति कहने वाला आज खुद डरा हुआ बोना साबित होते जा रहा विचार करने की बात है जो देश आर्थिक,भौगोलिक,राजनीतिक,कूटनीतिक और सामरिक रूप से संपन्न हो और उसका ग्लोबल रूप से अधिकांशत्तः कब्जा अप्रत्यक्ष रूप विभिन्न देशों में हो वैसा देश आज किसी भी देश के ऊपर आए संकट का सामना करने मे बौना साबित हो रहा है | क्या अमेरिका विश्व में राज करना चाहता है? दोस्तो विगत कुछ वर्षों से दुनिया में महायुद्ध या तीसरे विश्वयुद्ध के हालत बने हुए है इसमें प्रमुख रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध और प्रमुख रूप से इजराइल-गाजा पेलेस्टाइन युद्ध वैसे तो भू- भाग के अधिकार के लिए बहुत से युद्ध हुए मगर आज हम प्रमुखता से इजराइल और फिलिस्तीन का उदाहरण लेकर अमेरिका की छुपी हुई जालसाजी का उल्लेख करेंगे | इजराइल के शरणार्थी को शरण देने वाला फिलिस्तीन खुद शरणार्थी देश बन गया  आपने एडोल्फ हिटलर जो की जर्मनी का तानाशाह था ...