अनेकता में एकता हिंद की विशेषता
टीवी अखबारों और सरकारी विज्ञापनों में हमने incredible India या अविश्वसनीय भारत के बारे में देखा पढ़ा या सुना होगा क्या वाकई में वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में आपको यह स्लोगन सही मालूम होता है ? अगर आप मुझसे पूछे तो में नही कहूंगा हा ये बात बात अलग है की आपके विचार अलग हो सकते है पर जो माहौल आज हम देख रहे है उससे तो शायद यही मालूम होता है की increble india का लोगो या incredible india का पोस्टर सब सिर्फ एक स्लोगन या अविश्वसनीय भारत का मात्र एक दिखावा साबित हो रहा है |
यकीनन आप मेरी बात से पूर्णतः सहमत न हो पर जिस तरह से गंगा जमुना तहजीब की मिसाल हमारे पूर्वाजो ने कायम की आज हम उस पर कायम है बिलकुल नहीं जगह जगह जाति और धार्मिक मुद्दो को लेकर मतभेद,अविश्वास,अहम की लड़ाई या फिर यूं कहें की वर्चस्व की लड़ाई मॉब लिंचिंग, धर्म विशेष के आधार पर किसी का मकान ढहाना, व्यापार नष्ट करना,पूजा स्थलों और इबादतगाहों पर अटैक करना या दूर करना ,संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना, राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक उन्माद फैलाना मसलन वर्ग विशेष के लिए तीखी भाषा का प्रयोग करना क्या यही increble india है |
Incredible india को बरकरार रखना होगा
दोस्तों मै जिस प्रदेश के एक छोटे गांव से हूं वहां आपको incredible india कि झलक जरूर देखने को मिलेगी मेरे बचपन से या दादा परदादा के जमाने से इस गांव में गंगा जमुना की तहजीब आज भी बरकरार है या फिर यूं कहे indcredible india की झलक आपको देखने को जरूर मिलेगी मंदिर और मस्जिद का एक ही स्थान पर होना सुबह शाम अजान की आवाज और पूजा की ध्वनि एक अलग ही नए भारत का एहसास कराती है | परस्पर सहयोग की भावना संविधान का आदर आपसी भाई चारा और धार्मिक एकता की मिसाल देखना है तो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला की पंचायत इकलेहरा का उदाहरण काफी होगा |
Incredible India के लिए भावनात्मक रूप से एकजुट होना होगा -
उपर्युक्त उदाहरण को सामने रखते हुए अगर सभी व्यक्ति या वर्ग विशेष अपनी सोच बदल कर एकजुट हो जाए तो यकिनन भारत को incredible india बनने से कोई नहीं रोक सकता हमे अपने राजनीतिक और सामाजिक या धार्मिक उन्माद से ऊपर उठकर परस्पर सहयोग की भावना को जागृत करना ही होगा शायद आपको मेरे विचार पसंद ना आए पर आने वाली नस्लों को क्या देकर आप जाने वाले है आप बेहतर समझ सकते है |
नमस्कर मै नफीस.
FAQ:
Incredible India ka Matlab Kya hota hai?
Is incredible india successful?
Why is india call incredible?
What is the incredible india scheme?
भारत को अतुल्य भारत क्यों कहा जाता है?
Incredible India in hindi
Incredible india logo
Incredible India Essay
Incredible india wikipedia
Incredible india tour package
Incredible india drawing .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें