अनेकता में एकता हिंद की विशेषता टीवी अखबारों और सरकारी विज्ञापनों में हमने incredible India या अविश्वसनीय भारत के बारे में देखा पढ़ा या सुना होगा क्या वाकई में वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में आपको यह स्लोगन सही मालूम होता है ? अगर आप मुझसे पूछे तो में नही कहूंगा हा ये बात बात अलग है की आपके विचार अलग हो सकते है पर जो माहौल आज हम देख रहे है उससे तो शायद यही मालूम होता है की increble india का लोगो या incredible india का पोस्टर सब सिर्फ एक स्लोगन या अविश्वसनीय भारत का मात्र एक दिखावा साबित हो रहा है | यकीनन आप मेरी बात से पूर्णतः सहमत न हो पर जिस तरह से गंगा जमुना तहजीब की मिसाल हमारे पूर्वाजो ने कायम की आज हम उस पर कायम है बिलकुल नहीं जगह जगह जाति और धार्मिक मुद्दो को लेकर मतभेद,अविश्वास,अहम की लड़ाई या फिर यूं कहें की वर्चस्व की लड़ाई मॉब लिंचिंग, धर्म विशेष के आधार पर किसी का मकान ढहाना, व्यापार नष्ट करना,पूजा स्थलों और इबादतगाहों पर अटैक करना या दूर करना ,संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना, राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक उन्माद फैलाना मसलन वर्ग विशेष के लिए तीखी भाषा का प्रयोग ...
Hi I will provide you a knowledgeble and infermative article and blog post please follow and support thanks.