सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

78 वां स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस 

 क्या वाकई में हम 78 स्वतंत्रता दिवस में आजाद है?

दोस्तों समझने वाली बात है 15 अगस्त 2024 को हम भारत का 78 स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं आज मैं स्वतंत्रता दिवस के बारे में लिखने जा रहा हु आपको स्वतंत्रता दिवस का अर्थ समझना होगा.

15 अगस्त 1947 को गुलामी की जंजीरों तोड़कर सबके अथक प्रयास और बलिदान देकर भारत उपनिवेशवाद और अंग्रेजी गुलामी से आजाद तो हुआ पर क्या? हम धीरे धीरे और भी गुलाम होते चले गए.



------------------------

स्वतंत्र और स्वतंत्रता के भाव को समझना होगा - 

 स्वतंत्र होना आसान है मगर स्वतंत्रता का भाव बरकार रखना बहुत ही कठिन मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं की कब तक हम उपनिवेशवाद के नाम पर अपनी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाते रहेंगे या आजादी का जश्न मनाते रहेंगे असल आजादी तो तब मिलेगी जब हम सब मिलकर हमारे भारत देश को गरीबी से आजाद करेंगे , बेरोजगारी से देश को आजाद कराएंगे, भाईचारा में जो नफरते है से आजाद होंगे स्वतंत्र होने का अर्थ समझना ही होगा।



उनिवेशवाद ने भारत को बहुत कुछ दिया?

पर क्या हमने स्वतंत्र होने के बाद अपने देश को क्या दिया नफरत,बेरोजगारी, भुखमरी,तानाशाही, झूठ,फरेब, नाइंसाफी,जातिवाद आदि | अंग्रेजी हुकुमत के आज वो इंसान देख रहे होंगे तो खुद ही अपने आपको गुलाम समझने लगे होंगे की जिस देश की तरक्की के लिए हमने लोगों को गुलाम बनाया आज वो ही लोग स्वतंत्र होकर भी अपनी स्वतंत्रता को गुलाम बनाए बैठे है •हमने(अंग्रेज)पढ़ने के लिए स्कूल बनाए तो उन्होंने 

शिक्षको को ही गुलाम बना डाला.

•हमने दफ्तर बनाए तो उन्होंने दफ्तर ही खाली कर दिए.

•हमने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च की चौखट दी तो इन्होंने अदालत का दरवाजा खुलवा दिया.

  • •हमने(अंग्रेज) देश के लोगों को एकजुट होना सिखाया पर क्या ? वो तो अपने जाति धर्म और मजहब के नाम पर खुद ही अलग रहना सीख रहे हैं |

 असल मायने में स्वतन्त्रता दिवस का मतलब अंग्रेजो ने हमे पहले ही सिखा दिया था पर हम उसे संजोने में नाकाम साबित हो रहे हैं?



स्वतन्त्रता दिवस के बारे मे कैसे लिखुं?


बड़ी हिम्मत करके आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लिखकर अपने आप को आजाद महसूस करने की कोशिश कर रहा हूं और सोच रहा हूं की स्वतंत्रता दिवस का भाव हमेशा बरकरार रख सकूं |

नमस्कार में नफीस.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

new recipe balushahi naariyal

बालूशाही नारियल की न्यू रेसिपी  दोस्तों आज मैं आपको को बालूशाही नारियल वाली एकदम नए और आसान तरीका से सिखाने वाला हूं क्योंकी मैंने खुद हलवाई का काम 10 से 15 साल किया हैं जिससे आपको को काफी मदद मिलेगी ज्यादा मात्रा में आप त्योहारों और फंकशन्स में और बर्थडे पार्टी में इस रेसिपी को काफी किफायती दाम में तैयार करके हलवाई जैसा टेस्ट पा सकते हैं |   तो चलिए शुरू करते है बालूशाही नारियल रेसिपी कैसे बनाते है ? सामग्री : 1. मैदा 1 kg 2. दही सादा 250 g 3. शक्कर 2 kg 4. इलायची 4-5 pcs 5.रिफाइन ऑयल 2 लीटर 6. बेकिंग सोडा 1छोटा चम्मच  7.नारियल बुरादा 250 ग्राम विधि :- 1.सबसे पहले आप एक बर्तन में 2 kg शक्कर लेकर लगभग 1.25 लीटर (सवा लीटर) पानी डालकर लो फ्लेम पर चाशनी तैयार करेंगे अगर चाशनी साफ नहीं है तो उसमे हाइड्रो पावडर 1/2 चम्मच डालकर साफ कर ले या फिर फुलक्रीम दूध की कुछ मात्रा लेकर चाशनी साफ कर ले और सिगल से डबल तार की पोजिशन आने पर चाशनी उतार ले | 2.इसके बाद आप मैदा को एक बर्तन में लेकर उसमे 250 g दही और 100 g तेल के साथ बेकिंग पाउडर डालकर कर अवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर मो...

PM MODI की नई शिक्षा नीति

पीएम मोदी की नई शिक्षा नीति विवरण नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव आया है। नई शिक्षा नीति छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। इसका उद्देश्य है कि भारत की शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में लॉन्च की गई यह नीति उनकी दूरदर्शिता और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार का प्रतीक है। यह नीति विशेष रूप से तकनीकी और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है। इस तरह की शिक्षा से छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा। सौजन्य से गूगल  मुख्य बिंदु नई शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता और समर्पण को बढ़ाना है। यह नीति पीएम मोदी के कार्यकाल में नए शैक्षिक बदलाव का प्रतीक है। तकनीकी और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहल करनी हैं। युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाना। भारतीय शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। नई शिक्षा नीति का परिचय भारत में शिक्षा प्रणाली का विकास राष्ट्रीय प्रगति के लिए आवश...

क्या Incredible India है

 अनेकता में एकता हिंद की विशेषता टीवी अखबारों और सरकारी विज्ञापनों में हमने incredible India या अविश्वसनीय भारत के बारे में देखा पढ़ा या सुना होगा क्या वाकई में वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में आपको यह स्लोगन सही मालूम होता है ? अगर आप मुझसे पूछे तो में नही कहूंगा हा ये बात बात अलग है की आपके विचार अलग हो सकते है पर जो माहौल आज हम देख रहे है उससे तो शायद यही मालूम होता है की increble india का लोगो या incredible india का पोस्टर सब सिर्फ एक स्लोगन या अविश्वसनीय भारत का मात्र एक दिखावा साबित हो रहा है |  यकीनन आप मेरी बात से पूर्णतः सहमत न हो पर जिस तरह से गंगा जमुना तहजीब की मिसाल हमारे पूर्वाजो ने कायम की आज हम उस पर कायम है बिलकुल नहीं जगह जगह जाति और धार्मिक मुद्दो को लेकर मतभेद,अविश्वास,अहम की लड़ाई या फिर यूं कहें की वर्चस्व की लड़ाई मॉब लिंचिंग, धर्म विशेष के आधार पर किसी का मकान ढहाना, व्यापार नष्ट करना,पूजा स्थलों और इबादतगाहों पर अटैक करना या दूर करना ,संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना, राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक उन्माद फैलाना मसलन वर्ग विशेष के लिए तीखी भाषा का प्रयोग ...