स्वतंत्रता दिवस
क्या वाकई में हम 78 स्वतंत्रता दिवस में आजाद है?
दोस्तों समझने वाली बात है 15 अगस्त 2024 को हम भारत का 78 स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं आज मैं स्वतंत्रता दिवस के बारे में लिखने जा रहा हु आपको स्वतंत्रता दिवस का अर्थ समझना होगा.
15 अगस्त 1947 को गुलामी की जंजीरों तोड़कर सबके अथक प्रयास और बलिदान देकर भारत उपनिवेशवाद और अंग्रेजी गुलामी से आजाद तो हुआ पर क्या? हम धीरे धीरे और भी गुलाम होते चले गए.
------------------------
स्वतंत्र और स्वतंत्रता के भाव को समझना होगा -
स्वतंत्र होना आसान है मगर स्वतंत्रता का भाव बरकार रखना बहुत ही कठिन मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं की कब तक हम उपनिवेशवाद के नाम पर अपनी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाते रहेंगे या आजादी का जश्न मनाते रहेंगे असल आजादी तो तब मिलेगी जब हम सब मिलकर हमारे भारत देश को गरीबी से आजाद करेंगे , बेरोजगारी से देश को आजाद कराएंगे, भाईचारा में जो नफरते है से आजाद होंगे स्वतंत्र होने का अर्थ समझना ही होगा।
उनिवेशवाद ने भारत को बहुत कुछ दिया?
पर क्या हमने स्वतंत्र होने के बाद अपने देश को क्या दिया नफरत,बेरोजगारी, भुखमरी,तानाशाही, झूठ,फरेब, नाइंसाफी,जातिवाद आदि | अंग्रेजी हुकुमत के आज वो इंसान देख रहे होंगे तो खुद ही अपने आपको गुलाम समझने लगे होंगे की जिस देश की तरक्की के लिए हमने लोगों को गुलाम बनाया आज वो ही लोग स्वतंत्र होकर भी अपनी स्वतंत्रता को गुलाम बनाए बैठे है •हमने(अंग्रेज)पढ़ने के लिए स्कूल बनाए तो उन्होंने
शिक्षको को ही गुलाम बना डाला.
•हमने दफ्तर बनाए तो उन्होंने दफ्तर ही खाली कर दिए.
•हमने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च की चौखट दी तो इन्होंने अदालत का दरवाजा खुलवा दिया.
- •हमने(अंग्रेज) देश के लोगों को एकजुट होना सिखाया पर क्या ? वो तो अपने जाति धर्म और मजहब के नाम पर खुद ही अलग रहना सीख रहे हैं |
असल मायने में स्वतन्त्रता दिवस का मतलब अंग्रेजो ने हमे पहले ही सिखा दिया था पर हम उसे संजोने में नाकाम साबित हो रहे हैं?
स्वतन्त्रता दिवस के बारे मे कैसे लिखुं?
बड़ी हिम्मत करके आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लिखकर अपने आप को आजाद महसूस करने की कोशिश कर रहा हूं और सोच रहा हूं की स्वतंत्रता दिवस का भाव हमेशा बरकरार रख सकूं |
नमस्कार में नफीस.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें